वाराणसी, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को पुलिस लाइन से कचहरी मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गयी। इस दौरान यातायात को परिवर्तित करने के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
सदंहा से कचहरी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत दुकानदारों और मकान मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किए जा चुके हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अनुसार, चिह्नित लोगों को मुआवजा भी प्रदान किया गया है। अतिक्रमण हटाने से पहले ड्रोन सर्वेक्षण के माध्यम से क्षेत्र का आकलन किया गया था।
पूर्व ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के मकान पर भी बुलडोजर चला। हालांकि परिजनों ने अधिकारियों से बातचीत किया तो अधिकारियों का कहना था कि मुआवजा दिया जा चुका है। इसलिए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
यह मार्ग अक्सर जाम की समस्या से जूझता है और वीवीआईपी आवागमन के लिए महत्वपूर्ण है। पुलिस लाइन से कचहरी मार्ग पर वीवीआईपी मूवमेंट होता है। लोक निर्माण विभाग ने सभी प्रभावित पक्षों को पहले से नोटिस देकर कार्रवाई की जानकारी दे दी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित