वाराणसी , अक्टूबर 23 -- वाराणसी के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय बाइपास के पास गुरुवार दोपहर पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने राजातालाब निवासी शातिर गो तस्कर गोलू नट को गिरफ्तार किया। गोली लगने से घायल गोलू नट को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार, रोहनिया थाना प्रभारी राजू सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोलू नट अपने साथी के साथ गोवंशों से लदे वाहन को पास कराने के लिए मोहनसराय के पास चक्कर लगा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की। इस दौरान दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोलू नट के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला।
पुलिस के अनुसार, गोलू नट पशु तस्करी से जुड़े वाहनों को पास कराने का काम करता था। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। गोलू और उसके फरार साथी के खिलाफ सोनभद्र और वाराणसी में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित