वाराणसी , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में दीपावली की रात मिर्जा मुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव में पावर हाउस के पास जुआ खेलने के दौरान पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया।
विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और उप-निरीक्षक की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। इस मामले में 16 नामजद और 60 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार व्यक्तियों में मिर्जामुराद, बिहड़ा निवासी मैना पत्नी बचाऊ (44), शीला(46), बचाऊ (45), बंसी बनवासी (46) और एक 16 वर्षीय बाल अपचारी शामिल हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित