वाराणसी , दिसंबर 21 -- त्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों पर पुलिस ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी कर रही है। अभियान चलाकर लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि जो भी चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में पुलिस की टीम और ड्रोन ऑपरेटर सुबह से ड्रोन उड़ा रहे हैं। माइक से अलाउंस भी पुलिस द्वारा किया जा रहा है।

दिसंबर और जनवरी माह में मकर संक्रांति महापर्व से पहले काशी के विभिन्न इलाकों में लोग छतों से पतंग उड़ाते हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि खतरनाक चाइनीज मांझे की वजह से लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। कभी-कभी तो घायलों की जान पर भी खतरा बन आता है।

पुलिस के अनुसार, चाइनीज मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है। अभियान चलाकर छापेमारी भी की जा रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे जानलेवा चाइनीज मांझे का प्रयोग कतई न करें। कई घटनाएं सामने आई हैं कि खतरनाक चाइनीज मांझे की वजह से लोग घायल हुए हैं।

आज भी लहरतारा क्षेत्र में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित