वाराणसी , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में नववर्ष पर श्रद्धालुओं को तोहफा मिलने वाला है, क्योंकि नमो घाट पर अब सुबह में भी आरती की शुरुआत होने वाली है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर गंगा घाट सभी की पहली पसंद होती हैं और इस समय नमो घाट पर इन दिनों सबसे अधिक भीड़ उमड़ रही है। नमो घाट पर सुबह की आरती को लेकर अर्चकों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

अक्टूबर माह में ही नमो घाट पर सायंकाल आरती की शुरुआत की गई थी। इस आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। काशी के दशाश्वमेध, शीतला तथा अस्सी घाट के साथ अब नमो घाट पर भी भव्य गंगा आरती श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगी। इस पहल से पर्यटन उद्योग को भी काफी फायदा पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित