वाराणसी , नवंबर 27 -- वाराणसी के राजातालाब थाने में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने जख्खिनी पुलिस चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी पर पार्टी कार्यकर्ता से मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित करने या लाइन हाजिर करने की मांग को लेकर धरना दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिरसिंहपुर ग्राम सभा के मिल्कीपुर निवासी पार्टी कार्यकर्ता करण कुमार पटेल के साथ पारिवारिक एवं राजस्व विवाद के मामले में चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी ने न केवल पक्षपात किया, बल्कि स्वयं मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित