वाराणसी , नवंबर 23 -- उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में 25 व 26 नवंबर को स्वर्वेद महामंदिर धाम, चौबेपुर में ''समर्पण दीप अध्यात्म महोत्सव'' विहंगम योग संत समाज का 102वाँ वार्षिकोत्सव तथा 25,000 कुण्डीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा ने इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की सूचना पर उच्च स्तरीय सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
श्री मीणा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल, यज्ञकुंड क्षेत्र, प्रवचन पंडाल, पार्किंग स्थल, मुख्य मार्ग, प्रवेश द्वार, निकास मार्ग तथा यातायात व्यवस्था का मैदानी स्तर पर गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद संबंधित इकाइयों को सुरक्षा, विधि-व्यवस्था, यातायात, आपदा प्रबंधन एवं इलेक्ट्रॉनिक निगरानी से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
कार्यक्रम स्थल पर फुट पेट्रोलिंग, मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग, क्यूआरटी की त्वरित उपलब्धता तथा भीड़-संवेदी स्थानों पर विशेष सुरक्षा बिंदु स्थापित किए जाएंगे। पूरे परिसर में खोया-पाया केंद्र, प्राथमिक उपचार एवं आपातकालीन सहायता केंद्र भी संचालित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि संपूर्ण पंडाल, मार्ग एवं पार्किंग क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी फीड केंद्रीय कंट्रोल रूम में चौबीसों घंटे मॉनिटर की जाएगी। भीड़ के घनत्व, दिशा, असामान्य गति या अफरा-तफरी जैसे संकेतों की पहचान के लिए ड्रोन निगरानी लगातार सक्रिय रहेगी और प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राउंड टीमें तत्काल कार्रवाई करेंगी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, लिंक मार्ग, प्रवेश मार्ग एवं पार्किंग स्थलों पर यातायात पुनर्गठन एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित