वाराणसी , अक्टूबर 29 -- धार्मिक नगरी काशी में बुधवार को ललिता घाट के सामने बीच गंगा में एक अनियंत्रित नाव तेज धारा में फंस गई। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई। उसी समय गंगा नदी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ बचावकर्मियों ने उन फंसे हुए लोगों के जीवन को संकट में देख, तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए अपनी नावों को उनके पास ले गए और उन सभी फंसे हुए 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर ललिता घाट पर पहुंचाया।
एनडीआरएफ के अनुसार, वाराणसी के गंगा घाट और गंगा की लहरें काशी दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को सदैव आकर्षित करती रही हैं। यहां उन्हें प्राचीन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू होने का अवसर मिलता है। इन सभी आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ वाराणसी के जवान दिन-रात इन घाटों पर तैनात रहते हैं और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया कर संकटग्रस्त जीवन की रक्षा करते हैं।
एनडीआरएफ बचावकर्मियों द्वारा किए गए इस त्वरित और दक्षतापूर्ण बचाव कार्य को ललिता घाट तथा अन्य घाटों पर उपस्थित सभी लोगों ने देखा और इसकी सराहना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित