वाराणसी , अक्टूबर 11 -- वाराणसी के कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित सदर बाजार में शनिवार को छह दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। कुछ दिन पहले एक दुकान में आग लगने के कारण सिलेंडर विस्फोट की घटना हुई थी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कैंटोनमेंट बोर्ड ने सभी दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी किया था।

जानकारी के अनुसार, छह अक्टूबर को एक चिकन शॉप में आग लगने से कई सिलेंडरों में विस्फोट हुआ था। छावनी परिसर का यह क्षेत्र सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस घटना के बाद कैंटोनमेंट बोर्ड ने सभी दुकानों को हटाने का निर्णय लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित