वाराणसी , जनवरी 10 -- वाराणसी नगर निगम और विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर निगम की टीम अवलेशपुर में अतिक्रमण हटाने पहुंची, तो मौजूद महिलाओं ने विरोध जताया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर तैनात रहीं।
अपर नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त के नेतृत्व में पहुंची नगर निगम की टीम के साथ बुलडोजर को देखकर इलाके में हड़कंप मच गया। रोहनिया, लोहता और चितईपुर थानों की पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित