वाराणसी , अक्टूबर 14 -- वाराणसी की सिगरा पुलिस ने 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत रोडवेज के पास संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के दौरान एक ओवरलोडेड वाहन से 427 किलोग्राम चांदी बरामद की। इसके साथ ही पांच संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बरामद चांदी और गहनों की अनुमानित कीमत करीब छह करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस उपायुक्त (काशी) सरवणन टी. ने मंगलवार को बताया कि पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पूरे शहर में 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच की जा रही है। सोमवार शाम रोडवेज के पास पांच संदिग्ध व्यक्ति एक ओवरलोडेड वाहन के साथ देखे गए। पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन से लगभग 1129 किलोग्राम सफेद धातु बरामद की, जिसकी सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी गई। जांच में पुष्टि हुई कि इसमें 427 किलोग्राम चांदी और शेष अन्य गहने थे, जिनकी कुल कीमत लगभग छह करोड़ रुपये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित