वाराणसी , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में वाराणसी पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को 25 उप-निरीक्षकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त ने कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना-पत्रों/संदर्भों के निस्तारण, जांच की प्रगति तथा शासन स्तर से प्राप्त फीडबैक का गहन विश्लेषण किया गया।

समीक्षा में सामने आया कि अक्टूबर की रैंकिंग में कई शिकायतों के मामले में जांच अधिकारी (उप-निरीक्षक) ने शिकायतकर्ता से कोई संपर्क नहीं किया। इन अधिकारियों ने पांच से अधिक मामलों में वादी से बातचीत किए बिना ही अंतिम रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर दी, जिसके कारण शिकायतकर्ताओं ने नकारात्मक फीडबैक दिया। इससे जनपद की आईजीआरएस रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

पुलिस आयुक्त ने इस आचरण को अत्यंत आपत्तिजनक एवं कर्तव्यहीनता की श्रेणी में माना। जनपद में ऐसे कुल 25 उप-निरीक्षकों को चिह्नित किया गया है, जिनके विरुद्ध पुलिस आयुक्त ने तत्काल विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित