वाराणसी , अक्टूबर 8 -- महापौर अशोक कुमार तिवारी ने बुधवार को पीलीकोठी क्षेत्र में 'स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन' का लोकार्पण कर काशी की जनता को समर्पित किया।

इस स्थान पर पहले कूड़े का ढेर लगा रहता था और दुर्गंध फैलती थी। नगर निगम ने 5.48 करोड़ रुपए की लागत से इस स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन, धनेसरा तालाब का सौंदर्यीकरण और वाहन पार्किंग जैसे कार्य पूरे किए हैं।

आईसीआईसीआई बैंक और आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने सीएसआर के तहत 1.28 करोड़ रुपए की धनराशि से इस स्टेशन के लिए दो कैप्सूल, दो कॉम्पैक्टर, एक स्टेटिक मशीन और एक हुक लोडर उपलब्ध कराए हैं।

इस स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण से आदमपुर, कोतवाली और अन्य क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े को आधुनिक मशीनों के माध्यम से सीधे प्लांट तक ले जाया जाएगा, जिससे कूड़े का बिखराव रुकेगा। 60 टन क्षमता वाले इस स्टेशन में घरों और प्रतिष्ठानों से एकत्र कूड़े को कैप्सूल में कॉम्पैक्ट कर हुक लोडर के जरिए करसड़ा, रमना स्थित प्लांट में निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। इससे शहर में कहीं भी कूड़ा बिखरा हुआ नहीं दिखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित