वाराणसी , दिसंबर 21 -- त्तर प्रदेश में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) इन दिनों वाराणसी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई कर रहा है। रविवार को उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 64 बीघा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
निर्देशों के क्रम में तथा सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोन-1, जोन-2, जोन-3 की प्रवर्तन टीमों द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 64 बीघा क्षेत्रफल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूरी की गई।
वीडीए ने प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत 200 अवैध प्लाट चिन्हित किए हैं, जिन पर प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बड़ी कार्रवाई के दौरान जोन-1 (वार्ड-शिवपुर) में तरना (पेट्रोल पंप के पीछे) में अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगभग 32 बीघा जमीन में अवैध प्लाटिंग की गई थी। सातोमहुआ (पावर हाउस के उत्तर) में अज्ञात द्वारा लगभग 6 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। अनौरा (गोसाईपुर) में पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं रविंद्र अग्रवाल द्वारा लगभग 4.5 बीघा में अवैध प्लाटिंग की गई थी। इन चारों स्थलों पर बिना लेआउट स्वीकृत कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी।
धारा-27(1) के तहत ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
ध्वस्तीकरण कार्रवाई के दौरान अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, सहायक नगर नियोजक एवं जोनल अधिकारी जोन-01 सौरभ जोशी, अधीक्षण अभियंता अजय पवार, अधिशासी अभियंता अरविंद शर्मा, अधिशासी अभियंता लाला सतीश सुमन, जोनल अधिकारी श्री प्रकाश, सौरभ देव प्रजापति एवं अशोक त्यागी, समस्त अनुभाग अध्यक्ष एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष महोदय ने आम जनमानस से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत प्लाट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित