नयी दिल्ली , अक्टूबर 25 -- वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने वायु सेना को किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने में सक्षम बनाने के लिए कमांडरों से ऑपरेशन आधारित प्रशिक्षण पर बल दिया है। वायु सेना ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि वायु सेना की प्रशिक्षण कमान के कमांडरों का दो दिन का सम्मेलन शुक्रवार को बेंगलुरू स्थित प्रशिक्षण कमान में संपन्न हुआ। वायु सेना प्रमुख ने सम्मेलन की अध्यक्षता की और प्रशिक्षण कमानों के कामकाज की समीक्षा की।
एयर चीफ मार्शल सिंह ने कमांडरों से वायु सेना की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए और उन्हें किसी भी तरह की स्थिति से निपटने में सक्षम बनाने के लिए ऑपरेशन आधारित प्रशिक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने वायु सेनाकर्मियों को गहन प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण संस्थानों की सराहना की।
उन्होंने इस अवसर पर वायु सेना एकेडमी को 'प्राइड ऑफ़ ट्रेनिंग कमांड' से सम्मानित किया। सम्मेलन में बदलते समय के अनुरूप प्रशिक्षण में बदलाव और ढांचागत सुविधाओं के आधुनिकीकरण पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित