नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि वायु प्रदूषण रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना सबकी सामूहिक ज़िम्मेदारी है।
श्री सक्सेना ने शुक्रवार को यहां द्वारका में स्वचालित एंटी-स्मॉग मिस्टिंग सिस्टम का शुभारंभ करने के बाद कहा कि इससे दिल्ली में सर्दियों में होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों का विस्तार हुआ है।
उन्होंने कहा, "मैं वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए डीडीए के अभिनव दृष्टिकोण की सराहना करता हूँ। वायु प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। शहर की वायु गुणवत्ता पर छोटे-छोटे उपाय भी बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं। इससे बच्चों और बुजुर्गों जैसे कमज़ोर लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जोखिम कम होंगे।"उपराज्यपाल ने कहा कि डीडीए द्वारा स्थापित स्वचालित मिस्टिंग सिस्टम को सात किलोमीटर लंबे मार्ग पर 166 स्ट्रीट लाइट पोल पर स्थापित किया गया है। यह स्वचालित सिस्टम प्रति घंटे केवल 2.8 लीटर पानी उपयोग करेगा। अधिक दक्षता के लिए नोजल भी पहले 9 फीट की तुलना में 15 फीट की ऊँचाई पर लगाए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित