नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- कांग्रेस ने कहा है कि वायु प्रदूषण अब राष्ट्रीय समस्या बन गई है और इसके समाधान के लिए विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार कदम उठाते हुए सरकार को तत्काल गंभीर प्रयास शुरु करने चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए सारे जरूरी उपाय करने के साथ ही सरकार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सुझाव के अनुसार संसद में विशेष चर्चा भी करानी चाहिए। उनका कहना था कि यह अत्यंत जटिल संकट बन गया है इसलिए इसके समाधान के उपाय खोजने के लिए संसद की समिति बनायी जानी चाहिए और निदान के उपाय करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की प्रदूषित हवा हर सीमा पार कर चुकी है और अब जो स्थिति दिल्ली की बन गयी है और जिस तरह के गंभीर हालात पैदा हो गये हैं, वह धीमा जहर बन गया है। डॉक्टरों का भी कहना है कि दिल्ली की प्रदूषित हवा एक सामान्य व्यक्ति का जीवन 6 से 7 साल तक कम कर रही है और बीमार व्यक्ति को खतरा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण के कई कारण हैं, लेकिन नागरिक के तौर पर हमें सरकारों से सवाल पूछने होंगे और उन्हें अपने काम के प्रति जवाबदेह बनाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित