लखनऊ , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने छह दशक तक भारतीय राजनीति को नई ऊंचाई दी, उसे मूल्यों और आदर्शों के साथ जोड़ा। श्री योगी ने कहा राजनीति में हम किसी भी ओर रहें लेकिन अपनी धमक और पहचान को लेकर उसे आगे बढ़ा सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की उपस्थिति में आज 'अटल गंगा कार्यक्रम' को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी की प्रेरणा, संघर्ष और संकल्प उनकी कविताओं में भी दिखता है। वह कवि, लेखक, पत्रकार, दूरदृष्टा राजनेता भी थे। पूरे देश ने अभिभावक के रूप में उनका मार्गदर्शन लिया है। दुनिया भी उनका सम्मान करती थी। पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे।

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने 'अटल महानायक' पुस्तिका का विमोचन और प्रथम ई-बुक का भी लोकार्पण किया। यह कार्यक्रम पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया।

श्री योगी ने श्री वाजपेयी की कविता 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा' का जिक्र किया और कहा कि जिस भी नागरिक के सामने संकट होता है, उनकी कविताएं उसके लिए प्रेरणा होती हैं। वह कवि हृदय थे लेकिन देश के लिए उन्होंने उतनी ही दृढ़ इच्छाशक्ति से कार्य किया। उनके जैसा दूरदर्शी नेता कोई नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि ग्राम्य विकास हो, नगरीय कनेक्टिविटी, देश के अंदर पब्लिक सपोर्ट सिस्टम को नए आयाम के साथ बढ़ाने का कार्य हो या गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने 'अंत्योदय' के लक्ष्य को प्राप्त करने का उनका संकल्प, पूरी व्यवस्था को नई पहचान देता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने जब भाजपा की कमान संभाली, तब स्थिति विपरीत थी। फिर भी उन्होंने दृढ़ता से कार्य किया और कहा कि 'अंधेरा छंटेगा, सूरज निकलेगा'। उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि तुम भाजपा से लड़ो, भारत से नहीं। यह केवल कोई दूरदर्शी राजनेता ही बोल सकता है। उनकी कविता 'मेरे प्रभु मुझे इतनी ऊंचाई कभी न देना, गैरों को गले न लगा सकूं, इतनी रुखाई कभी न देना' हर कार्यकर्ता, विचार परिवार, हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।

श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने गुरुवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं। प्रेरणा स्थल में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फुट ऊंची की कांस्य प्रतिमा लगी है। डिजिटल म्यूजियम के माध्यम से विचार दर्शन देखने को मिलेगा। जो भी वहां जाएगा, अभिभूत होकर आएगा।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सांसद बृजलाल, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित