जयपुर , नवम्बर 27 -- राजस्थान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय ने वाईएल फार्मा की एक दवा को नकली घोषित किया है। साथ ही पूरे राज्य में इस दवा के उपयोग एवं विक्रय पर निगरानी के लिए अलर्ट नोटिस जारी किया गया है।
आयुक्त डा टी शुभमंगला ने बताया कि वाईएल फार्मा की दवा लिवोसिट्रीजिन डाइहाईक्लोराइड एण्ड मोनटेल्यूकास्ट सोडियम टेबलेट के दो स्थानों से नमूने लिए गए थे। इन नमूनों को जांच के लिए राजकीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला जयपुर में भेजा गया था जहां जांच में इस दवा में एक साल्ट मोनटेल्यूकास्ट शून्य पाया गया है। इस आधार पर इस दवा को नकली घोषित किया गया है।
औषधि नियंत्रक, प्रथम, अजय फाटक ने बताया कि समस्त सहायक औषधि नियंत्रण एवं समस्त औषधि नियंत्रण अधिकारियों को अलर्ट नोटिस जारी कर अपने अपने क्षेत्र में इस दवा के उपयोग एवं विक्रय पर पूरी निगरानी रखने एवं सतर्कता बरतते हुए इस कम्पनी की अन्य दवाओं के भी नमूने लेने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित