नयी दिल्ली , नवंबर 30 -- दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शनिवार देर रात एक मर्सिडीज कार की टक्कर में 23 साल के एक युवक की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात करीब 2:33 बजे वसंत कुंज नॉर्थ थाने में एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी। कॉल करने वाले ने बताया कि नेल्सन मंडेला मार्ग पर एक मॉल के सामने हादसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक मर्सिडीज जी-63 दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली और तीन घायल व्यक्ति मौके पर पड़े थे। ये तीनों एम्बियंस मॉल में स्थित एक रेस्तरां के कर्मचारी थे। घायलों की उम्र 23, 35 और 23 वर्ष बताई गई। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
मेडिकल जांच में 23 वर्षीय रोहित जो उत्तराखंड के चमोली का निवासी था, को मृत लाया गया घोषित कर दिया गया। बाकी दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। कार चालक शिवम करोल बाग का रहने वाला है और वह अपनी पत्नी और बड़े भाई के साथ गाड़ी में सवार था। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित