जयपुर , नवंबर 28 -- वर्ल्ड चैंपियन अदिति गोपीचंद स्वामी ने खेलो इंडिया कॉम्पिटिशन में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा। शिवाजी यूनिवर्सिटी की तीरंदाज ने शुक्रवार को यहां जगतपुरा आर्चरी रेंज में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 के 5वें दिन कंपाउंड महिला इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीता।

दूसरी ओर, ओलंपियन श्रीहरि नटराज और भव्या सचदेवा ने जैन यूनिवर्सिटी को पूल में अपना दबदबा बनाने में मदद की, जिससे टीम का स्विमिंग कैंपेन 27 गोल्ड मेडल के साथ खत्म हुआ। जैन यूनिवर्सिटी 45 मेडल के साथ मेडल टेबल में टॉप पर है।

केआईयूजी 2025 का पांचवां एडिशन राजस्थान के सात शहरों में हो रहा है। 222 यूनिवर्सिटी के 4448 एथलीट 23 मेडल कैटेगरी में मुकाबला कर रहे हैं। ये गेम्स स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया की देखरेख में राजस्थान स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के साथ मिलकर हो रहे हैं और इन्हें पूर्णिमा यूनिवर्सिटी होस्ट कर रही है।

19 साल की अदिति, जिन्होंने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हिस्सा लिया था, उन सभी में गोल्ड मेडल जीता था, उन्होंने महिलाओं के कंपाउंड इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड जीतकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में शानदार शुरुआत की। इंडिविजुअल फाइनल में, अदिति ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तनिपर्थी चिकिथा को 147-143 से हराकर पोडियम पर टॉप किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित