चंडीगढ़ , दिसंबर 31 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने श्रम विभाग में सामने आए वर्कस्लिप घोटाले को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के आरोपों पर कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में शेष नौ जिलों में भी जांच जल्द पूरी करने के आदेश दे दिए हैं, ताकि तथ्यों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जा सके।

अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों को छिपाने वाली नहीं, बल्कि उजागर करने वाली सरकार है। घोटाला सामने आते ही उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश की गई और मुख्यमंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह भी संभव है कि यह गड़बड़ी कांग्रेस शासन के दौरान की हो, क्योंकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि घोटाला कब और किसके समय हुआ।

मंत्री विज ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी तीखा हमला बोला। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बंगाल यात्रा पर ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही उन्हें महाभारत की याद आ जाती है और चुनाव खत्म होते ही फिर पुराने नारे शुरू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सब चुनावी राजनीति का हिस्सा है।

वर्ष 2026 के लिए अपने विभागों के रोडमैप को लेकर पूछे गए सवाल पर अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार हर दिन कुछ नया करके दिखाने में विश्वास रखती है। यही वजह है कि हरियाणा की जनता ने लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार को जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार काम करने वाली सरकार है और आगे भी विकास कार्यों की गति को तेज रखा जाएगा।

अरावली विवाद को लेकर सांसद दीपेंद्र हुड्डा के आरोपों पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह पूरी तरह बेबुनियाद और तथ्यहीन बयान हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अरावली से जुड़ा फैसला सुप्रीम कोर्ट का है और उसी कोर्ट ने अपने फैसले पर रोक भी लगाई है। ऐसे में यदि कोई इस फैसले को चंदे या पैसों से जोड़ता है, तो यह सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट पर सवाल उठाने जैसा है।

अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार कानून और संविधान के दायरे में रहकर काम करती है और किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित