त्रिशूर , अक्टूबर 14 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता और कुन्नमकुलम सीट से दो बार विधायक रहे बाबू एम पलिसेरी का मंगलवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 साल के थे।
श्री पलिसेरी को दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने 2006 और 2011 में कुन्नमकुलम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित