नयी दिल्ली/देहरादून , नवंबर 16 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नयी दिल्ली स्थित उत्तराखंड निवास में शिष्टाचार भेंट की।

श्री धामी ने श्री राय का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड अपनी सांस्कृतिक विरासत, लोक कलाओं और परंपराओं के लिए देश-दुनिया में विशेष पहचान रखता है। राज्य सरकार इस धरोहर को संरक्षित करने तथा नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए सतत प्रयासरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित