जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भरत व्यास ने बुधवार को यहां राजस्थान के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) का कार्यभार संभाल लिया।
वरिष्ठ अधिवक्ता व्यास ने न्यायालय परिसर स्थित एएसजी कार्यालय में पूजा-अर्चना के बाद अपना कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर राज्य के महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद और राजस्थान बार काउंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने माला और साफा पहनाकर उन्हें पदभार ग्रहण कराया। अखिल भारतीय उच्च न्यायालय कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शर्मा ने माला पहनाकर उनका अभिनंदन करके अंगवस्त्र भेंट किया।
इस मौके पर लोकायुक्त सचिव गौरीशंकर, अतिरिक्त महाधिवक्ता माही यादव, पूर्व बार अध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, अधिवक्ता नीरज बत्रा, निधि खंडेलवाल, शिव नारायण बोहरा, कीर्ति स्वरूप चंदेल, राजेंद्र शेखावत, संदीप पाठक, वी. पी. माथुर, नीति जैन, ललित शर्मा, चंद्रशेखर सिन्हा, सारस्वत पुरोहित सहित कई अधिवक्ता मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित