बैतूल , अक्टूबर 11 -- वन सुरक्षा समिति की राशि के गबन और धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को बीजादेही पुलिस ने बालाघाट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार गोविंद वासनिक पूर्व में वन विकास निगम के रामपुर भतोड़ी प्रोजेक्ट में पदस्थ था। उस पर आरोप है कि उसने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वन सुरक्षा समितियों माटीगढ़, चूनाहजूरी और रामपुर भतोड़ी के खातों से नियम विरुद्ध तरीके से लाखों रुपये का गबन किया। यह राशि ग्रामीणों और समिति कार्यों के लिए स्वीकृत की गई थी।

घोटाले का खुलासा होने के बाद आरोपी का तबादला खंडवा जिले में कर दिया गया था। प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर उसके खिलाफ थाना बीजादेही में एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद से वह फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में थी और आखिरकार उसे बालाघाट से दबोच लिया गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इरफान कुरैशी, उपनिरीक्षक रवि शाक्य (थाना चोपना), एएसआई मुलायम सिंह, एएसआई वर्मा, एएसआई जी.पी. बिल्लौरे, प्रधान आरक्षक देवी प्रसाद, आरक्षक मिथिलेश और आरक्षक ऋषिराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही। थाना बीजादेही पुलिस के अनुसार, प्रकरण से जुड़े अन्य सह-अभियुक्तों की तलाश और दस्तावेजों की जांच अभी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित