सूरजपुर , अक्टूबर 24 -- छत्तीसगढ़ में सूरजपुर जिले के तारा-जनार्दनपुर मुख्य मार्ग पर हाथियों के एक दल के लगातार आवागमन को देखते हुए वन विभाग ने लोगों से सतर्क एवं जागरुक रहने की अपील की है।

रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके में आज लगातार दूसरे दिन हाथियों के इस दल को मुख्य मार्ग पर देखा गया।

वन विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में इन दिनों लगभग 12 हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। एक वन अधिकारी ने बताया, "हम लगातार निगरानी कर रहे हैं और लोगों से अनुरोध है कि वे हाथियों के दल से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।"वन विभाग ने एक बयान जारी कर स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अपील की है कि वे हाथियों के मार्ग में बाधा न डालें और न ही उन्हें परेशान करने का प्रयास करें। विभाग ने इस संवेदनशील इलाके में यातायात को निर्देशित करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित