भिंड , दिसंबर 23 -- मध्यप्रदेश के भिंड जिले में अवैध लकड़ी कारोबार के खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आज लकड़ी से भरा एक ट्रैक्टर जब्त किया है। चेकिंग के दौरान वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन होते देखा। टीम को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। जब्त ट्रैक्टर को वन मंडल कार्यालय में खड़ा कराया गया है।
जानकारी के अनुसार भिंड जिले के भरौली क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी की अवैध तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इसी को लेकर डिप्टी वन रेंजर हरीश भदौरिया अपनी टीम के साथ निगरानी और चेकिंग पर निकले थे। इसी दौरान वैसली नदी के पास पुल के दूसरी ओर से आता हुआ एक ट्रैक्टर लकड़ी से भरा दिखाई दिया।
जब वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर खेतों के रास्ते भाग गया और बीहड़ में जाकर छिप गया। वन रक्षकों ने मौके पर ही ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।
डिप्टी वन रेंजर हरीश भदौरिया ने बताया कि ट्रैक्टर के कागजात और लकड़ी के परिवहन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यदि चालक या वाहन मालिक सामने नहीं आता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित