भरतपुर , नवंबर 16 -- राजस्थान में करौली जिले के बालघाट के नांगल सुल्तानपुर गांव में रविवार को आवारा कुत्तों के हमले से एक मादा हिरण की मौत होने पर वन्यजीव प्रेमियों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर में आवारा कुत्तों ने मादा हिरण पर हमला कर दिया। ग्रामीणें ने कुत्तों को भगाया, लेकिन तब तक मादा हिरण गम्भीर रूप से घायल हाे गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी, लेकिन सूचना देने के बाद भी वन विभाग के दल को छह किलोमीटर की दूरी तय करने में चार घण्टे से अधिक का समय लगा। जिसकी वजह से उपचार के अभाव में घायल मादा हिरण ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि बाद में मौके पर पहुंचे वन विभाग के दल को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जिसकी बजह से क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से वन्यजीवों को खतरा बढ़ता जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित