रामनगर , दिसंबर 19 -- उत्तराखंड के रामनगर में वन ग्राम सुंदरखाल में मालिकाना हक संघर्ष समिति के अध्यक्ष चंदन राम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और वन ग्रामों को मालिकाना हक दिलाने के लिए चल रहे संघर्ष पर विस्तार से चर्चा की गई।
श्री चंदन राम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से वन ग्रामों के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन आज भी उन्हें भूमि पर मालिकाना हक से वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन केवल सुंदरखाल तक सीमित नहीं है, बल्कि सभी वन ग्रामों के भविष्य और सम्मान से जुड़ा हुआ है।
बैठक में आगामी 22 दिसंबर को प्रस्तावित आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। सभी उपस्थित ग्रामीणों ने एकजुट होकर आंदोलन को भारी समर्थन देने का संकल्प लिया। साथ ही क्षेत्र के अन्य वन ग्रामों के लोगों से भी आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक होगा। जब तक वन ग्रामवासियों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि एकजुटता और जनसमर्थन के बल पर यह लड़ाई सफल होगी।
बैठक में सभी ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित