कांकेर , अक्टूबर 12 -- छत्तीसगढ़ की चारामा पुलिस ने नकली दस्तावेजों के आधार पर वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर सरकार को 5.17 लाख रुपये से अधिक की हानि पहुंचाने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम जीवन ठाकुर (49), शोप सिंह (60) और नीरज कुमार पोया (23) बताए जा रहे हैं। सभी ग्राम मयाना के निवासी हैं।
मामले की शुरुआत ग्रामवासियों की शिकायत पर हुई थी, जिसमें शासकीय भूमि पर अवैध पट्टा वितरण का आरोप लगाया गया था। पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वन अधिकार मान्यता पत्र बनवाए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित