जयपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान के जयपुर में 71वां वन्यजीव संरक्षण सप्ताह दो अक्टूबर से शुरु होगा।
नाहरगढ़ जैविक उद्यान, जयपुर में मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. टी. मोहनराज ने बुधवार को बताया कि इस अवसर पर वन्यजीव संरक्षण जागरूकता रैली, गुब्बारे छोड़ना और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
चिड़ियाघर, जयपुर के उपवन संरक्षक (वन्यजीव), विजयपाल सिंह ने बताया कि सप्ताह के दौरान जयपुर प्रादेशिक क्षेत्र के झालाना, आमागढ़, हाथी गांव एवं जयपुर चिड़ियाघर में "स्वच्छ एवं हरित अभयारण्य अभियान" चलाया जाएगा और मृत वन्यजीवों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रमों में विद्यालयों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सक्रिय भागीदारी करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित