गोरखपुर , दिसंबर 25 -- सौ साल तक उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर रहे वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नम्बर तीन प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जल अर्पण गांव बन गया जिसका आधिकारिक शुभारंभ शुक्रवार 26 दिसंबर को जल गांव में जल अर्पण कार्यक्रम मनाने के साथ हो जाएगा।
वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन उत्तर प्रदेश का पहला और देश का दूसरा जल अर्पण गांव है। देश का पहला जल अर्पण गांव मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले का कुंडीबेह है।
जंगल तिकोनिया नंबर तीन योगी सरकार में बुनियादी सुविधाओं के विकास और गरीब कल्याणकारी योजनाओं से निखर उठा है। प्रदेश की योगी द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली मनाने के लिए भी विख्यात यह गांव अब नई उपलब्धि के लिए भी जाना जाएगा।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत वनटांगिया गांव जंगल तिकोनिया नंबर तीन राज्य का ऐसा पहला गांव बन गया है जहां प्रत्येक घर में चौबीस घंटे नल से जल की आपूर्ति हो रही है। इस कारण इस गांव को जल अर्पण गांव का नाम दिया जा रहा है। जल निगम ग्रामीण की तरफ से शत प्रतिशत घरों में नल से जलापूर्ति का ट्रायल तीन महीने से चल रहा था।
ट्रायल की सफलता के बाद शुक्रवार को जल अर्पण कार्यक्रम का आयोजन कर पाइप्ड वाटर सप्लाई के संचालन की व्यवस्था ग्राम पंचायत को सौंप दी जाएगी। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रविकिशन शुक्ला मौजूद रहेंगे। अगले दस वर्षों तक यहां की पेयजल परियोजना का रख रखाव, क्वालिटी मॉनिटरिंग कार्यदायी संस्था के जिम्मे होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित