गांधीनगर , नवम्बर 01 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन्मभूमि गुजरात के वडनगर में देश का पहला वृंदावन गौचर पार्क बनेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि श्री मोदी के मार्गदर्शन में तथा राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार पिछले कुछ वर्षों से मेहसाणा जिले के इस महत्वपूर्ण स्थल वडनगर को 'अनंत अनादि वडनगर' विजन के साथ वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के अनेक प्रयास कर रही है।
इन्हीं प्रयासों के अंतर्गत राज्य सरकार वडनगर में अब एक बहुत ही दूरदर्शितापूर्ण भव्य वृंदावन गौचर पार्क के निर्माण की पहल करने जा रही है, जो अपनी तरह का देश का पहला वृंदावन गौचर पार्क होगा और देश एवं दुनिया के लिए वैश्विक मॉडल बनेगा। इतना ही नहीं इस पार्क के निर्माण के बाद गौ प्रेमी प्रधानमंत्री का जन्मस्थल वडनगर गौ सेवा तीर्थधाम के रूप में ख्याति प्राप्त करेगा। यद्यपि इस पार्क के नाम से प्रतीत होता है कि यह पार्क गाय से जुड़ा हुआ होगा, लेकिन इसकी परिकल्पना से तो पता चलता है कि यह पार्क केवल गाय से नहीं, बल्कि गांव से जुड़ा प्रोजेक्ट है।
उन्होंने बताया कि करीब 15 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रस्तावित वृंदावन गौचर पार्क के निर्माण का पूरा प्रोजेक्ट फिलहाल प्रस्ताव के रूप में है और नगर पालिका, जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर शहरी विकास विभाग की ओर से इस प्रोजेक्ट पर कवायद शुरू कर दी गयी है। राज्य सरकार द्वारा वृंदावन गौचर प्रोजेक्ट को अनुमोदन दे दिया गया है। राज्य स्तर पर गुजरात शहरी विकास कंपनी (जीयूडीसी) इस प्रोजेक्ट की नोडल एजेंसी होगी, जबकि जिला स्तर और नगर पालिका स्तर पर भूमि अधिग्रहण सहित समग्र निर्माण प्रक्रिया की जायेगी।वडनगर को उसकी प्राचीन-ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पुरातात्विक अवशेषों को भारत सहित विश्व के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए वैश्विक पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में सरकार ने जहां अनेक प्रोजेक्ट एवं कार्यक्रम चला रखे हैं, वहीं अब इस शहर की वर्तमान प्रमुख समस्याओं के निवारण को भी प्राथमिकता दी जा रही है। इसी के अंतर्गत वडनगर में आवारा/ भटकती गायों (गोवंश) की समस्या को स्थायी रूप से समाप्त करने के उद्देश्य से अमरथोल क्षेत्र में गौरीकुंड के पास भव्य वृंदावन गौचर के विकास की परिकल्पना की गयी है।
इस पार्क के निर्माण का प्राथमिक उद्देश्य वडनगर के सड़क मार्गों को आवारा पशुओं से मुक्त बनाना है। इस पार्क में गायों के लिए चारागाह के अनुरूप घास-चारे और पानी की व्यवस्था होगी, तो इन पशुओं की स्वास्थ्य देखभाल के लिए वेटरनरी हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जायेगा। यह पार्क सीसीटीवी कैमरा निगरानी से लैस होगा। पार्क में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तथा अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रोटेक्शन वॉल का भी निर्माण किया जायेगा। इसके साथ ही पार्क में गायों की अच्छी नस्लों के पालन-पोषण के प्रयास भी किये जायेंगे। ये सारे उपक्रम इस वृंदावन गौचर पार्क को एक पर्यटनीय स्थल के रूप में दर्शनीय स्थल भी बनायेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित