नयी दिल्ली, सितम्बर 29 -- समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार वंचितों और दिव्यांगों के सशक्तिकरण और जनसहयोग से विकसित दिल्ली का संकल्प पूरा करेगी।
श्री इन्द्राज ने सेवा पखवाड़ा के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति कॉलेज में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विकसित भारत-2047 का विजन केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सामूहिक राष्ट्रीय संकल्प है।प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली सरकार वंचितों और दिव्यांगों के सशक्तिकरण और जनसहयोग से विकसित दिल्ली का संकल्प पूरा करेगी।"उन्होंने रक्तदान करने वाली छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है, युवा पीढ़ी को इस दिशा में आगे आना चाहिए। उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत जल संरक्षण और अन्य हरित पहलों के मॉडलों का अवलोकन कर प्रशंसा की और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।
समाज कल्याण मंत्री ने सभी से स्वच्छ भारत अभियान में योगदान, एक पेड़ मां के नाम अभियान में हिस्सा लेने और नशा मुक्ति अभियान को जन-आंदोलन बनाने का आह्वान किया ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण मिले।
श्री इन्द्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि एससी, एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियों का पूरा लाभ समय पर मिले। उन्होंने कहा कि देश के गाँवों में 12 करोड़ के करीब शौचालय बने जिससे खुले में शौच जाने से महिलाओं को मुक्ति मिली और अच्छे स्वास्थ्य के साथ सम्मान जनक जीवन मिला।
उन्होंने कहा कि देश में 81 फीसदी घरों को नल से जल मिल रहा है। देश में 78 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिला हुआ है। बच्चों की शिक्षा और प्रशिक्षण तक आसान पहुँच के लिए दुनिया में सबसे सस्ता इन्टरनेट डेटा भारत में है। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत पारदर्शिता लाने के लिए सबसे अधिक यूपीआई पेमेंट वाले देशों में भारत अग्रणी है। सभी सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थियों के खाते में डीबीटी से जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित