अजमेर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान में अजमेर में घुमंतू जातियों को 1972 में आवंटित 35 आवास और सामुदायिक भवनों पर हो रहे बाहुबलियों के कब्जे के खिलाफ सोमवार को प्रदेश घुमंतू गाड़िया लोहार विकास समिति के बैनर तले समाज के सैकड़ों महिला पुरुषों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस अधिकारियों को अपनी परेशानी और दबंगों की मनमानी के खिलाफ रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे लोहार समाज के सोमाराम ने बताया कि उनके आवास पर पुलिस की मिलीभगत से असामाजिक तत्व लगातार कब्जे करने की नीयत से परेशान कर रहे हैं। इनमें से एक आवास पर अलवर गेट थाना पुलिस की हिस्ट्रीशीटर महिला ने कब्जा कर लिया है। इस तरह की कार्रवाई निरंतर हो रही है जिससे गरीब तबके के लोहार समाज में भय का माहौल बना हुआ है।

ज्ञापन देने आये लोगों ने समाज ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अवैध कब्जेधारी को आवास से बेदखल नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित