श्रीनगर , अक्टूबर 14 -- जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं हंदवाड़ा के विधायक सज्जाद लोन ने मंगलवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आदेश पर कांग्रेस को राज्यसभा की एक सीट देने से इनकार करने का आरोप लगाया।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पार्टी के एकमात्र सदस्य श्री लोन ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी 24 अक्टूबर को होने वाले आगामी राज्यसभा चुनावों में मतदान से दूर रहेगी। उन्होंने कहा, "मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट देने के बजाय मरना पसंद करूंगा। हमें यह निर्देश देना बंद करें कि हमें किसे वोट देना चाहिए और किसे नहीं। आप हमें लेबल नहीं कर सकते। आप युवराज नहीं हैं।"श्री लोन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की ओर से एक दिन पहले दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने आगामी राज्यसभा चुनावों को 'वफादारी की परीक्षा' बताया था और कहा था कि जो कोई भी मतदान से दूर रहता है या भाजपा को वोट देता है वह भाजपा का दोस्त है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित