पटना , नवंबर 28 -- लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पार्टी के 25वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कहा कि बिहार चुनाव के दौरान जिस संकल्प के साथ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को जीत मिली है उसे अब जमीन पर उतरने का समय है।
श्री पासवान आज पटना के बापू सभागार में उपस्थित हो कर कार्यकर्ताओं को सबोधित करने वाले थे लेकिन तबीयत नासाज होने की वजह से उन्हें दिल्ली हवाई अड्डे से ही घर वापस होने पड़ा।
लोजपा-आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में पार्टी के संगठन को और मजबूत बनाना उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जिस संकल्प के साथ जनता ने पार्टी को जीत दिलाई है, उसे पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बड़ी जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व के प्रति आभार जताया और अपनी पार्टी के सभी 19 विधायकों से आग्रह किया कि वह लगातार जनता के सम्पर्क में रहें और उनकी समस्याओं का समाधान करें।
श्री पासवान ने अपने नेता और पिता स्वर्गीय राम विलास पासवान को इस अवसर पर याद करते हुए कहा कि उनके पिता ने इस पार्टी की स्थापना सामाजिक न्याय और सबके विकास की सोच के साथ की थी। उन्होंने कहा कि आज जहां भी पार्टी के संस्थापक होंगे, वह बहुत खुश हो रहे होंगे कि पार्टी की ताकत पांच सांसद और 19 विधायको तक पहुंच गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित