नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- लोक सभा ने सोमवार को दो प्रवर समितियों का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी।

सदन में शून्य काल शुरू होने के पहले पीठासीन संध्या राय ने विधायी कार्य के दौरान दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) विधेयक 2025, संबंधी प्रवर समिति का कार्यकाल इस शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन तक बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करने की अनुमति दी। इस प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

इसके अलावा सुश्री राय ने जनविश्वास (उपबंधों का संशोधन) विधेयक 2025, संबंधी प्रवर समिति का कार्यकाल इस शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह तक बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पेश करने की भारतीय जनता पार्टी के तेजस्वी सूर्या को अनुमति दी। श्री सूर्या के इस संबंध में पेश प्रस्ताव को सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित