उमरिया , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन के पास देवगवां समपार में रेल मालगाड़ी के सहायक लोको पायलट ने अपनी सतर्कता और त्वरित कार्य से दो गायों की जान बचाई और एक घायल गाय को सुरक्षित निकालकर गौ सेवकों को सौंप दिया।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह घटना शहडोल से उमरिया की तरफ़ जाने वाली रेल अप लाइन पर लगभग रविवार दोपहर 3 बजे हुई। मालगाड़ी देवगवां समपार के पास पहुंची, तभी सहायक लोको पायलट आदेश शुक्ला की नजर पटरी पर खड़ी तीन गायों पर पड़ी। उन्होंने तुरंत ट्रेन का हॉर्न बजाया और स्पीड कम की। दो गायें किनारे हट गईं, लेकिन तीसरी गाय का पैर ट्रेन के बीच में फंस गया।
लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोककर करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद घायल गाय को सुरक्षित निकाल लिया। इसके बाद उन्होंने आगे की यात्रा जारी की। घटना के दौरान रेल ट्रैक पर यातायात बाधित रहा।
लोको पायलट ने नौरोजाबाद के गौ सेवकों सोनू गुप्ता, राजा बर्मन और अमित अग्रवाल को घायल गाय की सूचना दी। गौ सेवकों ने गाय को पिकअप में लोड कर शहडोल स्थित गौशाला पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
गौशाला के सूत्रों ने बताया कि गाय पूरी तरह सुरक्षित है और पैर की चोट जल्द ही ठीक हो जाएगी। लोको पायलट के इस कार्य की रेल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों द्वारा चारो ओर प्रशंसा की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित