जयपुर , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में लोकायुक्त संस्थान के नये आधिकारिक 'लोगो' का अनावरण बुधवार को सचिवालय परिसर में आयोजित विशेष समारोह में किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह कार्यक्रम लोकायुक्त कार्यालय की पहचान, पारदर्शिता और जन-सरोकारों को प्रतिबिंबित करने वाली नई दृश्य छवि को जनता के समक्ष प्रस्तुत करेगा।

सूत्रों ने बताया कि कार्यक्रम में लोकायुक्त, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, न्यायिक प्रतिनिधि और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे। नया लोगो लोकायुक्त संस्थान की निष्पक्षता, न्याय और भ्रष्टाचार-निवारण की मूल भावना को दर्शाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

लोकायुक्त कार्यालय लंबे समय से जनशिकायतों के निवारण और सुशासन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। अधिकारियों का मानना है कि नई पहचान से जनता में संस्थान के प्रति भरोसा और पारदर्शिता दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित