उज्जैन , नवंबर 24 -- मध्यप्रदेश की उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने उज्जैन संभाग के नीमच जिले के बैंक ऑफ़ इंडिया के एक कर्मचारी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि मनासा निवासी आंचल नागदा ने गत 21 नवंबर को लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद यादव को शिकायत कर बताया कि लोन कराने के एवज में मनासा बैंक आफ इंडिया शाखा का सब स्टाफ रूपेश कौशल 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।
इसी क्रम में आज उज्जैन लोकायुक्त की 12 सदस्यों की पुलिस टीम ने कौशल को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित