प्रताप गढ़ , नवम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश में प्रताप गढ़ जिले के समाजवादी चिन्तक लोकबंधु राजनारायण की जयंती के अवसर पर रविवार को उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

समाजवादी पार्टी कार्यालय मीराभवन पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजनारायण एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनीतिज्ञ थे जिन्हें 1971 के चुनाव में इंदिरा गांधी के खिलाफ चुनावी कदाचार के ऐतिहासिक मुकदमे में जीत हासिल करने के लिए जाना जाता है।

वक्ताओं ने कहा कि यह मुकदमा उत्तर प्रदेश राज्य बनाम राजनारायण के नाम से जाना जाता है, जिसने भारत में आपातकाल के लागू होने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जन्म 1917 में वाराणसी जिले के सम्पन्न भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई और कई बार जेल गए।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष निसार अहमद, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष पाल, रोहित विश्वकर्मा, सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित