रायगढ़ , दिसंबर 23 -- लोकतंत्र को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सोमवार रात रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा स्तरीय बैठक एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं की उत्साहपूर्ण एवं सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि चुनाव आयोग द्वारा संचालित इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की भूमिका के साथ-साथ राजनीतिक दलों एवं उनके कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता भी आवश्यक होती है।

श्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता सूची का शुद्ध एवं अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप चलने वाली इस प्रक्रिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ जनता को जागरूक करने तथा सहयोग करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को एसआईआर प्रक्रिया में सहभागिता के तरीकों की जानकारी देते हुए कहा कि वे आम नागरिकों की सहायता कर सकते हैं-जैसे मतदाता नाम जोड़ने, संशोधन करने, नाम हटाने एवं आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन में मार्गदर्शन देना। कार्यशाला के दौरान इन सभी प्रक्रियाओं को सरल भाषा में समझाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित