जयपुर , जनवरी 24 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि मताधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है और प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने इस अधिकार का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करे।

श्री देवनानी ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जिसकी मजबूती जागरूक, सक्रिय और जिम्मेदार मतदाताओं से ही संभव है। मतदाता केवल मतदान करने वाला नहीं, बल्कि राष्ट्र के भविष्य का निर्माता होता है।

उन्होंने कहा कि एक-एक मत देश की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित