, Oct. 3 -- लॉस एंजिल्स, 03 अक्टूबर (वार्ता/ शिन्हुआ) अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स काउंटी के एल सेगुंडो स्थित शेवरॉन रिफाइनरी में गुरुवार रात भीषण आग लग गयी। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।

रिपोर्टों के अनुसार, विस्फोट की कई सूचनायें प्राप्त होने के बाद अग्निशमन विभाग और अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। 324 वेस्ट एल सेगुंडो बुलेवार्ड स्थित इस रिफ़ाइनरी का अपना अग्निशमन विभाग है, जो आग बुझाने के कार्य में लगा हुआ है और अब तक आग को अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोक लिया गया है।

एल सेगुंडो पुलिस विभाग को इस हादसे में किसी के घायल होने या किसी के सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जानकारी नहीं है। रिपोर्टों के अनुसार, आग लगने का कारण और सही समय अभी तक स्पष्ट नहीं है।

शेवरॉन रिफाइनरी की वेबसाइट ने कहा कि 1911 में निर्मित एल सेगुंडो रिफाइनरी, अमेरिका के पश्चिमी तट पर सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है जो प्रतिदिन 2,76,000 बैरल से अधिक कच्चे तेल का प्रसंस्करण करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित