अम्बिकापुर , अक्टूबर 14 -- थाना सीतापुर क्षेत्र में दर्ज की गई एक लूट और अपहरण की घटना पुलिस जाँच में फर्जी साबित हुई है। पता चला है कि एक नाबालिग ने लॉटरी जीतने के झांसे में फंसकर और घर लौटने में देरी होने के डर से यह झूठी कहानी रची थी।

मामला 6 अक्टूबर का है, जब नाबालिग ने अपने परिजनों को बताया कि ट्यूशन जाते समय छह लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल लूट ली और उसे जबरन एक पिक-अप वैन में बिठाकर अपहरण कर लिया, बाद में उसे जंगल में छोड़कर भाग गए। इस शिकायत पर थाना सीतापुर में मामला दर्ज किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर साइबर सेल और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 50 सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। जांच में पाया गया कि नाबालिग स्वयं घटनास्थल पर जाता दिखाई दिया। पूछताछ और तकनीकी सबूतों के आधार पर बालक ने अंततः सच्चाई स्वीकारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित