रायगढ़ , नवंबर 25 -- त्तीसगढ में रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब पांच दिन से लापता युवक अमित बेहरा का शव सारसमाल जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। युवक लैलूंगा थाना क्षेत्र के बांसडांड़ का निवासी था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी और लगातार उसकी तलाश की जा रही थी।

मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ से लटकी लाश देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की। मृतक के परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा। मामले ने पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित