पेरिस , नवंबर 29 -- फ्रांस की राजधानी पेरिस में मौजूद दुनिया के सबसे बड़े संग्रहालय 'लूव म्यूज़ियम' में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किये गये चौथे आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

बीएफएमटीवी ने मामले से संबंधित सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किये गये शख्स पर चोरी में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का आरोप है। पेरिस के अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को कहा था कि चार आरोपी हिरासत में लिये गये हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तो इनमें से सिर्फ एक म्यूज़िम में घुसने वाले चार-सदस्यीय गिरोह का हिस्सा हो सकता है। बीएफएमटीवी के अनुसार, हिरासत में लिये गये चार लोगों पर सुनियोजित चोरी और अपराध करने की साजिश रचने का आरोप था, लेकिन इनमें से तीन को रिहा कर दिया गया है।

जिस चौथे शख्स को रिहा नहीं किया गया है, उसकी उम्र 38 साल है। वह इससे पहले दलाली, चोरी के सामान के कब्ज़े और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने सहित कुल छह मामलों में जेल जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि 19 अक्टूबर को कुछ चोर पेरिस के लूर म्यूज़ियम में घुस गये थे, जहां से उन्होंने 'नेपोलियन और महारानी' नाम के 23 आभूषणों के संग्रह से नौ ज़ेवरात चुरा लिये थे। चोरी किये गये ज़ेवरात में मुकुट, झुमके, हार और ब्रोच शामिल हैं, जो कभी फ्रांसीसी रानियों और महारानियों के थे। चोरी किये गये सामान की कीमत करीब 8.8 करोड़ यूरो (9.11 अरब रुपये) है।

फ्रांस के गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज़ ने बताया कि चोर चेरी पिकर पर लगी सीढ़ी का इस्तेमाल करके लूव संग्रहालय की खिड़की से अंदर घुसे, एंगल ग्राइंडर से खिड़की का शीशा काटा और बाद में स्कूटर पर सवार होकर भाग गये। ले पेरिसियन की रिपोर्ट के अनुसार, चोरी चार लोगों के एक गिरोह ने की, जिनमें सेदो लोग संग्रहालय में घुसे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित