भरतपुर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में भरतपुर के रूपवास थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यापारी के साथ लूट के प्रयास के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताय कि इस वारदात के लिए पुलिस तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
12 नवंबर को कस्बे के महादेव चौक के पास मनुआ वाली गली में हुई इस वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांगड़ कॉलोनी निवासी एक बालअपचारी को निरुद्ध किये जाने के बाद अन्य कई वारदातों का खुलासा होने की भी संभावना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित